Home » कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ ‘न्यू लाइफ फाउंडेशन’ निकला गली-गली सेनिटाइज करने

कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ ‘न्यू लाइफ फाउंडेशन’ निकला गली-गली सेनिटाइज करने

by admin

आगरा। ताजनगरी की सरज़मी पर कोरोना ने आतंक मचा रखा है। यहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 300 पार कर गया है जबकि 6 मौतें हो चुकी है। शहर को कोरोना से निज़ात दिलाने के तमाम जनप्रतिनिधि और संस्थाएं आगे आकर जगह-जगह सेनिटाइज कर रही हैं लेकिन फिर भी शहर की कई घनी बस्तियां और गालियां ऐसी हैं जहां कोरोना से निपटने को कोई इंतज़ामात नहीं हुए हैं। ऐसे में सामाजिक संस्था न्यू लाइफ फाउंडेशन ने इसका बीड़ा उठाया है।

न्यू लाइफ फाउंडेशन ने आगरा शहर के वह इलाके चिन्हित किये है जहाँ जिला प्रशासन की सेनेटाइज़ मशीन नही पहुँच सकती है। इसलिए न्यू लाइफ कोरोना योद्धाओं ने मंटोला, ताजंगज, रकाबगंज समेत तमाम दलित और अल्पसंख्यक मोहल्लों को सेनेटाइज़ किया। न्यू लाइफ फाउंडेशन के अब्दुल ख़ालिद ने न्यू लाइफ फाउंडेशन की टीम के साथ शहरभर के अल्पसंख्यक और दलित मोहल्लों को सेनेटाइज़ कराया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव बेहद ज़रूरी है। केवल बचाव ही नही बल्कि हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। शहर में कई घनी बस्तियां और गालियां बची हुई हैं इसलिए न्यू लाइफ फाउंडेशन ने ऐसे जगह को सेनेटाइज़ करने का बीड़ा उठाया है। इस दौरान हमने सोशल डिस्टेंश का भी खास ख्याल रखा है।

इस दौरान न्यू लाइफ फाउंडेशन ने मंटोला, सदर भट्टी, ढोली खार, काजी पाड़ा आदि समेत तमाम इलाकों को सेनेटाइज़ किया है। गौरतलब है कि न्यू लाइफ फाउंडेशन शुरुआती दौर से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। न्यू लाइफ फाउंडेशन पूर्व में 2 हज़ार मास्क भी वितरण कर चुका है।

वहीं हाजी सुहैल और अरशद ने कहा कि मुस्लिम समाज को भी इस समय कोरोना महामारी से जागरूक करने की सख्त जरूरत है। जिला प्रशासन लगातार कोरोना महामारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहा है। इस मौके पर आज़म, मोहम्मद सनी, दिव्यांशुगिरी, हाजी सुहैल, अरशद, अब्दुल ख़ालिद और मोहम्मद फैसल उपस्थित रहे।

Related Articles