आगरा। न्यू आगरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यू आगरा पुलिस ने सिटी क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर टप्पेबाजी कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस में शातिर युवकों से सोने चांदी के आभूषण, नगदी और असलाह बरामद किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अलाधिकरियो ने बताया कि जिले में टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ रही है जिन पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से निर्देश मिले थे। कमलानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर टप्पेबाज और चोरी की घटनाओं में शामिल तीन युवक पोइया घाट की ओर जा रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करने पर तीनों शातिर युवक हत्थे चढ़ गए। तीनो को पोइया घाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं इस गिरोह के चार सदस्य फरार है।

पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान तनोज गोस्वामी पुत्र पूरन गोस्वामी निवासी जोगीपाड़ा शाहगंज, नवल गोस्वामी पुत्र किरोनी गोस्वामी निवासी जोगीपाड़ा शाहगंज, मनोज गोस्वामी पुत्र नेमीचंद गोस्वामी निवासी जोगीपाड़ा शाहगंज को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के चार सदस्य इस गिरोह के चार सदस्य जग्गू गोस्वामी पुत्र तपेश गोस्वामी निवासी रुई की मंडी शाहगंज, महेंद्र गोस्वामी पुत्र हरिनारायण गोस्वामी निवासी जोगीपाड़ा रुई की मंडी शाहगंज, भगीरथ पुत्र राममोहन निवासी जोगीपाड़ा रुई की मंडी और शुभाष यादव निवासी पृथ्वीनाथ फाटक शाहगंज फरार चल रहे है।
पुलिस ने इन तीनो शातिर टप्पेबाजो से सोने के आभूषण 8 अंगूठी, 8 चूड़ी, 3 चैन, 2 कड़े बरामद किए है। इसके साथ 17 हजार नगद, एक तमंचा जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के है। यह अपने साथियों के साथ लोगों को जला में बिछाकर टप्पेबाजी करते है। इतना ही नही घरों की रेकी करके महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर सोने चांदी के आभूषण लूट लेते है। सभी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है और फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के प्रयास तेज किये जा रहे है।