आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी घाट पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही देखने को मिली है, जहां मध्य प्रदेश सीमा में रास्ता ठीक नहीं बनने से बालू में गुजरने वाले वाहन फंस रहे हैं। जिससे वाहन चालक एवं यात्री परेशान हैं और रास्ता ठीक कराने की मांग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट उसैंथ चंबल नदी घाट पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ माह की देरी से पैंटून पुल बनाया गया। पिछले सप्ताह आनन-फानन में पेंटून को दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए चालू किया गया। जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों एवं यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश सीमा में विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी रास्ते को ठीक नहीं किया गया है और ना ही बालू पर स्लीपर डाले गए हैं, जिससे वाहन आसानी से गुजर सकें।

बालू में स्लीपर नहीं होने के कारण पुल से गुजरने वाले वाहन मार्ग पर बालू में फंस रहे हैं, जिसके कारण वाहन चालकों एवं यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। पुल से गुजरने वाले वाहन मध्य प्रदेश सीमा में लगातार फसते हुए देखे गए। लोग अपने बालू में फंसे वाहनों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन लगातार गुजरने वाले वाहन बालू में फंस रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते वाहन चालकों एवं यात्रियों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क ठीक कराने और स्लीपर बिछाने की मांग की है।