Home » स्वास्थ्य केंद्र पर बरती जा रही लापरवाही, समय से नहीं पहुंचते स्वास्थ्यकर्मी

स्वास्थ्य केंद्र पर बरती जा रही लापरवाही, समय से नहीं पहुंचते स्वास्थ्यकर्मी

by admin
Negligence being done at the health center, health workers do not reach on time

आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य कर्मी समय से नहीं पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के दफ्तर में ताला लटका मिलने से दीवार लोग भटकते हुए दिखाई दिए जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

ज्ञात हो पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध वायरल बुखार एवं डेंगू मलेरिया के चलते अब तक 40 बच्चों सहित दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। लगातार क्षेत्र में अभी भी बीमारी का प्रकोप जारी है। लोग सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। लगातार क्षेत्र में कई गांव में दर्जनों बच्चों की मौत होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के हालात नहीं सुधरने से ग्रामीण अंचल में लोग परेशान हैं।

ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर मंगलवार को देखने को मिला जहां सुबह 11 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचने से ग्रामीण अपने बच्चों एवं बीमार लोगों को लेकर भटकते हुए चिकित्सकों का इंतजार करते नजर आए। चिकित्सकों कक्षों ताले लटकते हुए देखे गए। आलम यह था कि स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मी इलाज कराने आए लोगों को नहीं मिला। स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं मिलने पर कुछ बीमार लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए मजबूर हो गए तो वहीं कई घंटा तक इंतजार करते रहे।

इलाज़ के लिए आये एक मरीज सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि इसी तरह हर रोज इलाज के लिए उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार करना पड़ता है। कई बार बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया स्वास्थ्य केंद्र की सीबीसी मशीन बंद होने से उनकी जांच नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के नगला भरी गांव से बीमार अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने पहुंचे एक मरीज़ ने बताया कि वह काफी देर तक स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार करना पड़ा। एकत्रित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लापरवाही पर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles