आगरा। एनसीसीआर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान में आज कैडेट्स ने वीर शहीदों के चित्र के सम्मुख हाथों में तिरंगा लेकर शपथ ली कि देश की प्रगति और विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे। उन्होंने हाथों में मिट्टी उठाकर संकल्प लिया कि ‘इस मिट्टी की कसम, हम कभी देश का सिर झुकने नहीं देंगे’। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करते हुए इसके उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
एनसीसी कैडेट्स ने देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित होने का संकल्प लिया। इस दौरान कैडेट्स भारत के वीर सपूतों का करेंगे सम्मान। मेरी माटी, मेरा देश, मेरा है अभिमान, भारत माता की जय, देश के वीर सपूत अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को अमृत काल के पंच प्रण के बारे में बताया। ये पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना जगाना है। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेंगे।
सीनियर अंडर ऑफिसर रामू यादव ने संचालन किया तथा कैडेट अनु ने सभी कैडेट्स को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर तरुशी सारस्वत, उजाला, प्रियांशी, नीलोफर, खुशबू, महिमा तोमर, प्रतीक मिश्रा, नरेश, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, आशीष कुमार, सचिन आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT