Home » पुलिस भर्ती परीक्षा : आगरा में 27 केंद्रों पर लगाए गए 840 सीसीटीवी कैमरे से हुई मॉनिटरिंग

पुलिस भर्ती परीक्षा : आगरा में 27 केंद्रों पर लगाए गए 840 सीसीटीवी कैमरे से हुई मॉनिटरिंग

by pawan sharma

Agra. आज से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पारी में लगभग 12000 परीक्षार्थी परीक्षा दे चुके हैं और दूसरी पाली में भी इतनी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। आगरा में 27 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए पुलिस व प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। हर परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही तो वहीं सीसीटीवी कैमरे और एआई तकनीक का प्रयोग भी इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने का प्रयास किया गया।

आगरा पुलिस ने 27 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 840 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और इनका कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां सारे कैमरे कनेक्ट किए गए हैं और यही से लखनऊ भी इन कैमरा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि हर सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे इस परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन बनाए जा सके और मुन्ना भाइयों से भी निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि इस पूरी परीक्षा को कर रही एजेंसी ने परीक्षार्थियों का डाटा उपलब्ध कराया है और इस तकनीक के माध्यम से हर परीक्षार्थी की चेकिंग की जा रही है। अगर थोड़ा भी परीक्षार्थी को लेकर गड़बड़ी नजर आई तो एआई तकनीक से उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Comment