- श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पनभाेग में निकाली गई निशान यात्रा
- दुल्हन की तरह सजे बल्केश्वर में नौ द्वार से होकर बैंड बाजों संग निकली पोशाक यात्रा
- दोनों यात्राओं का हुआ मार्ग में भव्य स्वागत, स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं पर लुटाया प्यार
- सोमवार को कानपुर के कलाकार देंगे भजन प्रस्तुति, अर्पित होगा 11हजार किलो छप्पन भाेग
आगरा। लाल, पीले, नीले, भगवा….रंगों के अंतहीन निशान, जहां तक दृष्टि देख पा रही थी वहां तक बस भव्यता, श्रद्धा और भजनों पर थिरकती आस्था ही दिखायी दे रही थी। गुलाबी कुर्ता पायजमा में पुरुष श्रद्धालु और चुंदरी प्रिंट की साड़ियों में महिलाएं हारे का सहारा…श्याम हमारा कहते हुए नंगे पांव ही चले जा रहे थे। भक्ति की ये लहर उमड़ रही थी श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के अन्तर्गत निकाली गयी निशान यात्रा में।
रविवार को भाेर के साथ बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से भव्यता पूर्ण निशान यात्रा की रवानगी जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर के लिए हुई। सर्वप्रथम गणेश जी एवं मां महालक्ष्मी की झांकी की आरती मुख्यअतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने उतारी। श्रीखाटू श्याम मंदिर में भक्तों का मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। एवं भजनों के साथ श्याम बाबा को आमंत्रण दिया गया। निशान यात्रा में विभिन्न देवों की झांकियों और दर्जनभर बैंड के साथ आगे चलता हुआ डीजे ट्रक हर आस्थावान को अपने साथ चलने के लिए आकर्षित कर रहा था।
मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने निशान यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की हुई थी। पुष्पवर्षा के रूप में लोगों का प्यार श्रद्धालुओं के लिए हिलोरे मार रहा था।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग की पूर्णता के लिए हर वर्ष निशान यात्रा निकाली जाती है। जोकि स्वरूप है श्याम बाबा को आयोजन का निमंत्रण देने का।
महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में बने 200 फुट के पंडाल में श्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा। जहां कानपुर के भजन गायक शेफाली द्विवेदी और संदीप मस्ताना भजन प्रस्तुति देंगे। कोषाध्यक्ष विकास मित्तल ने बताया कि निशान यात्रा में विजय रानी, आनंद खंडेलवाल, दीप्ति और रवि खंडेलवाल का सहयोग रहा। पोशाक यात्रा के चरण सेवक आयुषी एवं ध्रुव गर्ग थे।
बेटियों ने दिया सशक्त होने का संदेश
समाज में हर ओर बेटियों की असुरक्षा का माहौल देखते हुए आत्मरक्षा का संदेश देने हेतु निशान यात्रा में बालिकाओं ने भारतीय सेना की वीरांगनाओं का स्वरूप रखा हुआ था। दर्जनभर बालिकाएं घाेड़े और स्कूटी पर सवार होकर हर किसी को प्रेरित कर रही थीं।
सावन में इत्र वर्षा से सराबोर हुए भक्त
निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के सदस्यों ने जमकर इत्र एवं गुलाल की वर्षा की। हर ओर सुगंधित वातावरण के मध्य आस्था का दिव्य रंग दिख रहा था। निशान यात्रा के साथ साथ हेरिटेज ग्रीन आगरा क्लब की आधा दर्जन प्याऊ जल सेवा कर रही थीं।
21 किलो की पोशाक सिर पर रख निकले श्रद्धालु
आयोजन के अन्तर्गत सुबह निशान यात्रा के बाद सायंकाल राधा भवन, राधा नगर से महालक्ष्मी मंदिर तक पोशाक यात्रा निकाली गयी। दर्जन भर बैंड और झांकियों के साथ श्रद्धालु बारी− बारी से सिर पर पोशाक की डलिया लेकर चल रहे थे। मां महालक्ष्मी की अलौकिक झांकी देखकर हर श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत हो रहा था।
वृंदावन से विशेष रूप से तैयार होकर आई 21 किलो की माता की पोशाक मां महालक्ष्मी सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर धारण करेंगी। इसी दिन 11 हजार किलो का छप्पन भाेग अर्पित होगा।
ये रहे आयोजन में शामिल
आयोजन में रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग और मनीष अग्रवाल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, विशाल बिंदल, अविनाश राणा, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, प्रदीप गोयल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन आदि शामिल रहे।