- केबीसी सीजन 13 की विजेता हेमा बुंदेला ने बच्चों के माता पिता को संदेश
- बचपन प्ले स्कूल राजपुर चुंगी ने मनाया दसवां स्नातक समारोह
- नन्हें मुन्ने बच्चों संग झूमे माता-पिता भी, कार्निवल का लिया आनंद
आगरा। प्रतिभा के लिए उम्र मायने नहीं रखती। ज्ञान जिस भी उम्र में मिले उसे ग्रहण करते रहना चाहिए। बच्चों को शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान यदि दिया जाए तो बच्चे किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होंगे। अपने अनुभवों को साझा करते हुए नौनिहालों के माता-पिता को यह संदेश दिया केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) सीजन 13 की विजेता हेमा बुंदेला ने।
रविवार को राजपुर चुंगी स्थित बचपन प्ले स्कूल का दसवां स्नातक समारोह कार्निवल के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हेमा बुंदेला ने किया। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों को नंबरों की रेस में नहीं बल्कि ज्ञान की रेस में दौड़ाएं।
स्कूल की डायरेक्टर रीया सिंघल ने बताया कि विगत दस वर्षों से बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। स्नातक समारोह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति गंभीरता आती है और वो बड़े स्कूल में जाने के लिए स्वयं को तैयार करता है।
कार्यक्रम में बच्चों ने मैजिक शो का जमकर आनंद लिया तो अभिभावकों ने कपल डांस भी किया। कार्यक्रम का संचालन गीत ने किया। चैयरमेन के के सिंघल, लव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।