Home » होरी आई रे श्याम मेरी सुधि लीजो…, आगरा में गूंजी पुष्टिमार्गीय होली के रसिया

होरी आई रे श्याम मेरी सुधि लीजो…, आगरा में गूंजी पुष्टिमार्गीय होली के रसिया

by pawan sharma
  • दयालबाग के अर्पणा व्यू अपार्टमेंट में हुआ श्रीगोकुलेश ग्रुप द्वारा ब्रज होली की धमार-रसिया उत्सव का आयोजन
  • शहर में वर्षों बाद एकत्र हुए वैष्णव, होली के पदों का किया गान, श्रीनाथ जी संग खेली गयी फूलों की होली, उड़ा गुलाल

आगरा। होरी खेलत मदन गोपाल फाग सुहावनो, ब्रज जीवन नंद को लाल, अनंग लजावनो…, ब्रज ते शोभा फाग की , ब्रज की शोभा फाग३.जैसे रसिया संग पुष्टिमार्गीय होली की धमार उत्सव का आयोजन पुष्टिमार्गीय चतुर्थ पीठ के वैष्णव श्रीगोकुलेश ग्रुप द्वारा किया गया।

रविवार को दयालबाग स्थित अपर्णा व्यू अपार्टमेंट के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित होली के रसिया-धमार उत्सव का आरंभ श्रीनाथ जी के श्रीचरणों में बंसत (गुलाल) अर्पित करने के साथ हुआ। शहर में करीब दो दशक बाद सैंकड़ों महाप्रभु श्रीबल्लभाचार्य संप्रदाय के वैष्णव एकत्र हुए। पुष्टिमार्गीय चतुर्थ पीठ के वैष्णव श्रीगोकुलेश ग्रुप के संरक्षक बी.के.पारिख, अध्यक्ष वैभव दास शाह, सचिव अंशुमन सिंह ने सभी का स्वागत केसर-चंदन तिलक के साथ किया।

कोषाध्यक्ष श्रुति दास और उपाध्यक्ष रिचा सिंह ने उपस्थित महिलाओं के गुलाल लगाया। अध्यक्ष वैभव दास शाह ने बताया कि ब्रज में होली के धमार और रसिया का विशेष महत्व होता है। पुष्टिमार्ग में ठाकुर जी के बाल रूप की सेवा की जाती है। श्रीनाथ जी का स्वरूप पधराया जाता है। श्रीठाकुर जी को होरी खिलाई जाती है। इस समय श्री गुंसाई जी द्वारा रचित अष्टपदी सेवा में “हरिरिह ब्रज युवती सत्संगे” का गायन अवश्य ही होता है।

सुंदर ढंग से पखावज, झांझ, चंग, ढोलक पर होली के रसिया जब उत्सव में गूंजे तो उपस्थित सभी मंत्र मुग्ध हो उठे। ठाकुर जी संग फूलों की होली खेलने के बाद श्रीनाथ जी की आरती उतारी गई। इसके बाद सभी ने ठंडाई और प्रसादी का आनंद लिया।

इस अवसर पर श्रीप्रेमनिधि मंदिर के सेवायत सुनीत गोस्वामी, दिनेश पचैरी, पंडित मधुकर चतुर्वेदी, श्रीनाथ जी मंदिर, मदिया कटरा की प्रबंधक संगीता, डॉ एलके गर्ग, डॉ रीतेश बंसल, श्रुति सिन्हा, डॉ मंजू गुप्ता, अंजली गुजराती, डॉ सुभाष गुजराती, संतोष कुमार दास, वर्षा दास, डॉ कमल कुमार , विनीता मित्तल, तनु गुप्ता, प्रेरणा सिंह, अंजली, निधि, रुचि, गीता, आकृति, पल्लवी, ज्योतिषा, किरण, रीनू, शिखा, कुसुम, आशीष, सीमा, रिचा, काजल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment