Home » राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, वीडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, वीडियो हुआ वायरल

by pawan sharma

आगरा। शहर में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल हो प्राइवेट संस्थान हो या फिर सरकारी कार्यालय हर कहीं देशभक्ति के गीत सुनाई दे रहे थे और वहां का मुखिया ध्वजारोहण करते हुए नजर आ रहा था। लेकिन एक बैंक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का ही अपमान हो गया।

मामला इरादत नगर की केनरा बैंक शाखा का है। यहां के बैंक कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की खानापूर्ति करते हुए फटे हुए ध्वज से ही ध्वजारोहण कर दिया। फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज की किसी ने वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। वैसे तो संस्थानों पर राष्ट्रध्वज नहीं लगाया जाता है। लेकिन इरादत नगर की केनरा बैंक पर जो ध्वज लहरा रहा है वह स्वतंत्र दिवस पर ही फहराया गया है।

बैंक कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की खानापूर्ति के चलते राष्ट्रीय ध्वज को भी नहीं देखा और फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही ध्वजारोहण कर दिया। फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराना भी राष्ट्रध्वज का अपमान माना जाता है।

फ़िलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखना होगा कि शासन प्रशासन और बैंक के अधिकारी इरादत नगर की केनरा बैंक शाखा के अधीनस्थ अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करती हैं।

Related Articles

Leave a Comment