Home » नासिर की ईमानदारी पर फ़िदा हुई पुलिस, बैठा दिया थानाध्यक्ष की कुर्सी पर

नासिर की ईमानदारी पर फ़िदा हुई पुलिस, बैठा दिया थानाध्यक्ष की कुर्सी पर

by pawan sharma

मथुरा। कहते हैं कि ईमानदारी के आड़े गरीबी-अमीरी नही आती बस इंसान की नीयत साफ होनी चाहिये। ऐसा ही एक वाकया कोसीकलां का है। कोसी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बे के एक ईमानदार बच्चे को उसकी इमानदारी पर खुश होकर नासिर का सम्मान किया और उसे नगद पुरस्कार भी दिया।

आपको बता दें कि नासिर एक छोटा बालक है। बालक कोसीकलां के नकाशा घंटाघर का रहने वाला है जिसके पिता नईम की काफी दिनों पूर्व मृत्यु हो चुकी है और नासिर की माँ ही उसका पालन पोषण करती है। कुछ दिनों पूर्व जब नासिर को सड़क पर पड़ा किसी का पर्स मिला जिसमें कुछ अहम दस्तावेज और पैसे भी थे। नासिर ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए कोसीकलां थाने में जाकर पर्स पुलिस वालों के सुपुर्द कर दिया। छोटे बच्चे की इस ईमानदारी को देखकर कोसीकलां पुलिस हतप्रभ रह गई।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना कोसीकलां पुलिस ने ईमानदार बच्चे नासिर को बुलाकर थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया और सम्मानित किया, साथ ही थाना परिसर में नासिर के हाथों से वृक्षारोपण कराया और उसकी ईमानदारी को देखते हुए उसे ₹500 का नगद पुरस्कार भी दिया।

नासिर ने बताया कि उसके माता ही उसका पालन पोषण करती हैं और उन्होंने उसे सिखाया है कि किसी की चोरी करना या किसी के सामान पर अपना हक जताना पाप है। उसके पिता नहीं हैं। वह काफी दिनों पहले स्वर्गवासी हो चुके हैं। ऐसे में नासिर की ईमानदारी कलियुग में एक मिसाल है और उसकी मां जिसने उसे ईमानदारी का पाठ सिखाया वह भी एक प्रेरणा स्रोत हैं।

Related Articles

Leave a Comment