Home » राष्ट्रीय वीरता पुरूस्कार बेटी पर दर्ज़ हुआ मुक़दमा, परिवार में मचा हड़कंप

राष्ट्रीय वीरता पुरूस्कार बेटी पर दर्ज़ हुआ मुक़दमा, परिवार में मचा हड़कंप

by admin

आगरा। एक बालिका को अपहरण से बचने के लिए अपहरणकर्ताओं से भिड़ने के मामले से सुर्ख़ियो में आई आगरा की नाजिया के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाज़िया के खिलाफ अधिवक्ता कृपाल सिंह की ने कोर्ट में अपील दायर की थी। इस अपील पर ACJM तृतीय ने सुनवाई करते हुए कोर्ट ने धारा 156(3) के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के दिये आदेश दे दिए है। ACJM तृतीय ने IPC 153(a), 323, 384, 504, 506 के साथ कई अन्य धाराओं के तहत धार्मिक उन्माद, बलवा और मारपीट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए है। कोर्ट के इस आदेश के बाद से नाजिया के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बताते चलें कि 20 अप्रैल को नाज़िया ताजमहल के पास स्थित अपने परिजनों की जगह को खाली कराने पहुंची थी। इस जमीनं को खाली कराने के दौरान झगड़ा भी हुआ था जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ताजगंज की जिस जमीन पर विवाद चल रहा है उस पर वकील कृपाल सिंह अपना मालिकाना हक़ बता रहे है जबकि नाजिया और उसके परिजन का कहना है कि वो जमीन हमारी है। जमीन बेशकीमती है इसलिये कृपाल सिंह उसे कब्जाना चाहते है।

गौर करने वाली बात यह है की यह विवादित मामला काफी पुराना है और इस मामले में वकील कृपाल सिंह के खिलाफ भी पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है। अब देखना होगा कि दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज़ हो जाने के बाद क्या कार्यवाई होती है।

Related Articles

Leave a Comment