Agra. आगरा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में भले ही फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ हो लेकिन इस दौरान एक स्टॉल सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहा। यह स्टॉल नमो टी स्टाल के नाम से थी जिस पर लोगों के लिए चाय का प्रबंध किया गया था। इस स्टॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा हुआ था और दूसरी ओर चाय का।
चाय पर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर
नमो चाय स्टाल पर जैसे ही चाय मिलना शुरू हुआ, खिलाड़ियों, आयोजकों और इस आयोजन में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम नमो चाय स्टाल पर उमड़ पड़ा। लोगों ने सर्दी में चाय का जमकर लुफ्त उठाया और वहीं पर खड़े होकर चाय की चुस्कियां पी। इस दौरान चाय पर चर्चा भी शुरू हो गई और यह चर्चा भी लाजमी था क्योंकि नमो चाय स्टाल का सीधा संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से था। एक तरफ चाय की चुस्कियां चल रही थी तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चाएं भी शुरू हो गई। लोग चर्चा करने लगे कि चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया।

फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का कहना था कि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के दौरान नमो चाय की जो स्टाल लगाई गई है। उसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि यहां आने वाले लोग और खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हो। उनसे प्रेरणा ले कि देश को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है।
नमो चाय स्टाल पर चाय पीने वाले लोग चर्चाएं तो करते रहे लेकिन यह भी कहते रहे कि नमो चाय ने आखिरकार कमाल ही कर दिया है। देश को सशक्त बनाने मजबूत बनाने और देश की खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। वह अभी तक नहीं हुआ है। ऐसा आयोजन और इस तरह की कवायदें समय-समय पर होते रहना चाहिए।