Home » आगरा-झांसी रेल मार्ग के पास जल निकासी के लिए बनेगा नाला, राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

आगरा-झांसी रेल मार्ग के पास जल निकासी के लिए बनेगा नाला, राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

by admin
Drain will be built for drainage near Agra-Jhansi rail route, Minister of State lays foundation stone

आगरा से जगनेर रोड रेलवे की लाइन किनारे नगला पुलिया बाल्मीकि बस्ती महावीर नगर शिव नगर 12 बीघा नरी पुरा सहित एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले में लाखों की दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के गरीब लोगों की बस्ती है। यहां पर जगनेर रोड से लेकर के धनौली और उसके आसपास के क्षेत्रों का गंदा पानी आगरा रेलवे के तालाब नंबर 3 में एकत्रित होता है। हालांकि आगरा नगर निगम द्वारा गंदे पानी को पंपों के द्वारा जगनेर रोड पर बने नाले में फेंका जाता है लेकिन सही समय से नहीं चलाए जाने के कारण जलभराव की समस्या लगातार बनी रही है। इस समस्या के समाधान की कवायद करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मेश ने नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिससे यहां के लोगों में हर्ष की लहर है।

क्षेत्रीय जनता ने बताया कि जलभराव को स्थाई समाधान के लिए जनता के द्वारा लगातार नाले के निर्माण की मांग की जाती रही है। क्षेत्रीय सांसद से लेकर के क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी नाले के निर्माण की मांग को लेकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। काफी दिनों के संघर्ष के बाद आज इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। आज प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश के द्वारा आगरा झांसी रेल लाइन किनारे बने नगला पुलिया पर से धनौली तक एक पक्के नाले के निर्माण की आधारशिला रखी गयी।

राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मेश ने बताया कि यहां पर गंदे नालियों का पानी रेलवे के तालाब में एकत्रित होता था जिसकी वजह से बीमारियां फैलती थी। लोग जलभराव की वजह से काफी परेशान थे। इसलिए उनकी लंबी समय से नाले के निर्माण की मांग थी जिसे आज पूरा करने के लिए भूमि पूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी गई है। जल्दी ही यह नाले का निर्माण पूरा हो करके लोगों को जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी।

बताते चलें कि विधायक के द्वारा पूर्व में यहां से एक नाले के निर्माण की आधारशिला रखी जा चुकी है लेकिन वह आधारशिला सिर्फ उद्घाटन तक ही सीमित हो करके रह गई थी। अभी तक वहां पर किसी भी प्रकार के नाले का निर्माण शुरू नहीं हुआ था। हालांकि क्षेत्रीय पार्षद पति सुनील का कहना है कि क्षेत्रीय जनता के विरोध की वजह से नाले का काम पूरा नहीं हो सका था लेकिन इस नाले का काम पूरा हो जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर वार्ड 48 से पार्षद पति सुनील कुमार चक, सचिन कश्यप, महेश शर्मा, राम मोहन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles