Home » मुम्बईया कलाकारों का लगा आगरा में जमावड़ा, 20 दिन तक आगरा में होगी शूटिंग

मुम्बईया कलाकारों का लगा आगरा में जमावड़ा, 20 दिन तक आगरा में होगी शूटिंग

by admin

आगरा। ‘लव करूं या शादी’ फिल्म की शूटिंग आज ताज नगरी में शुभारम्भ के साथ ही जाने मानें मुम्बईया कलाकारों का जमावड़ा शुरु हो गया। आगरा में 20 दिन के शूटिंग शिड्यूल में प्रमुखतः फिल्म की शूटिंग कमला नगर, विजय नगर और रामनगर क्षेत्रों में होगी।

कमला नगर में आज पहला टेक देकर फिल्म के निर्देशक जयप्रकाश शॉ के साथ जाने माने लेखक व गीतकार संदीप नाथ, अभिनेता और कपिल शर्मा कॉमेडी शो में बुआ का किरदार निभाने वाले अली असगर, अभिनेत्री प्रीती सिंघानिया, सुप्यारदे सिंह, राधा भारद्वाज, राकेश मोहन, रंजीत सामा आदि ने विधि विधान के साथ पूजन कर श्रीफल फोडकर फिल्म निर्माण का शुभारम्भ किया।

फिल्म निर्देशक जयप्रकाश शॉ, लेखक व गीतकार संदीप नाथ ने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार में अकर्ष अलघ होंगे, जो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म में भी नजर आएंगे। अन्नू कपूर के भचीजे व रंजीत कपूर के बेटे मीसा कपूर, साऊथ की जानी मानी अभिनेत्री माईरीना सिंह, और प्रीति सिंघानियां होंगी। फिल्म दो पीड़ियों के बीच रिश्तों की बुनावट और बनावट के ताने बानों पर आधारित ऐसी फिल्म है जो सोच और तौर तरीकों के बीच के अन्तर को भरती नजर आएगी। आगरा के अलावा फिल्म की शूटिंग लखनऊ व कानपुर में भी की जाएगी। जिसमें उप्र के लगभग 40 कलाकारों को मौका मिलेगा।

इस फ़िल्म में आगरा के उमाशंकर मिश्र, मुमताज सागर और सोमा जैन भी अपनी अदाकारी दिखाएंगे। इसके अलावा गोविन्द नामदेव, मिलिन्द गुन्नाजी, अली असगर, विजय पाटकर, मनोज बख्शी, सोनिका गिल, गरिमा अग्रवाल भी फिल्म के प्रमुख किरदार में होंगी। फिल्म के निदेशक जयप्रकाश शॉ, लेखक संदीप नाथ, जयप्रकाश, निर्माता यतेन्द्र सिंघल, सरिता सिंघल, सहनिर्माता राकेश मोहन, रोली प्रकाश, संगीत व संगीतकार संदीप नाथ, विपिन हैं।

रंजीत सामा ने किया दुपट्टा पहनाकर स्वागत

उप्र संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य व फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने फिल्म के निर्देशक जयप्रकाश शॉ व लेखक संदीप नाथ सहित अन्य कलाकों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि जल्दी ही नोएडा में फिल्म सिटी बनने जा रही है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग का आगरा में होना युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने वाला साबित होगा।

Related Articles

Leave a Comment