Home » मुड़िया मेला: भक्त कुंडोें में नहीं कर सकेंगे स्नान, ई​ रिक्शा भी प्रतिबंधित

मुड़िया मेला: भक्त कुंडोें में नहीं कर सकेंगे स्नान, ई​ रिक्शा भी प्रतिबंधित

by admin
Mudiya Mela: Devotees will not be able to take bath in the pools, e-rickshaws are also banned

गोवर्धन। मुड़िया मेला में आज दोपहर बाद उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब। कुंडों में नहीं कर सकेंगे स्नान। तीन हजार पुलिस कर्मी तैनात। नहीं लगेगा जाम, जानिए प्रशासन के इंतजाम।

मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर भीड़ शनिवार दोपहर बाद से बढ़ने लगेगी। मुड़िया पूर्णिमा मेला 9 जुलाई से विधिवत् शुरू हो जाएगा जो कि 15 जुलाई तक चलेगा। पूर्णिमा तक बस गोवर्धन में राधे—राधे की गूंज सुनाई देगी। भक्त ब्रजरज में नंगे पैर गोवर्धन बाबा की परिक्रमा करेंगे।

कुंडों में स्नान पर रहेगा प्रतिबंध
गोवर्धन में छोटे बड़े करीब 50 कुंड हैं। इनमें से प्रमुख मानसी गंगा, कुसुम सरोवर,राधा कुंड,श्याम कुंड,शंकर्षण कुंड,गोविंद कुंड,नारद कुंड आदि में श्रद्धालु स्नान करते हैं। मेला के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए कुंडों में स्नान प्रतिबंधित किया गया है। जिन श्रद्धालुओं को स्नान करना है उसके लिए कुंडों की बैरिकेडिंग कर उसके बाहर फव्वारा लगाए गए हैं। जिसके जरिए श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।

3 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
गोवर्धन में गुरु (मुड़िया) पूर्णिमा मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। प्रमुख सड़कों से लेकर मंदिरों तक और मंदिरों से लेकर परिक्रमा मार्ग तक हर जगह सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पूरे मेले के दौरान 500 से ज्यादा सफाई कर्मी स्वक्षता की कमान संभालेंगे।

डीएम-एसएसपी ने दिये रोडवेज कर्मियों को निर्देश
रोडवेज की बसों का निरीक्षण करने तथा स्टाफ को आवश्यक निर्देश देने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी अभिषेक यादव शुक्रवार को रोडवेज के डिपो पर पहुंचे। उन्होंने बसों की स्थिति देखी और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने को कहा। कहा कि किसी भी दशा में जाम नहीं लगने दें।

आउटर रिंग रोड से कोई भी वाहन नहीं करेगा कस्बे में प्रवेश
गोवर्धन थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया कि मेला के दौरान गोवर्धन में आउटर रिंग रोड से कोई भी वाहन कस्बे में प्रवेश नहीं करेगा। जरूरत के सामान लाने वाले वाहनों को निश्चित समय पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा ई रिक्शा भी परिक्रमा मार्ग से बाहर रहेंगे। मेला के दौरान दंडवती परिक्रमा पर रोक रहेगी श्रद्धालु केवल पैदल ही परिक्रमा दे सकेंगे।

मेला में प्लास्टिक पर रहेगा प्रतिबंध
पूर्णिमा मेला के दौरान 100 से ज्यादा जगहों पर भंडारों का आयोजन किया जाएगा। इन भंडारों पर प्लास्टिक का प्रयोग न हो इसके लिए नगर पंचायत कर्मी लगातार निरीक्षण करेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि भंडारे परिक्रमा मार्ग से 50 फीट दूर लगेंगे।

Related Articles

Leave a Comment