Home » सांसद राजकुमार चाहर ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, पीड़ित किसानों से न हो वसूली

सांसद राजकुमार चाहर ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, पीड़ित किसानों से न हो वसूली

by admin

आगरा। मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। किसान खून के आंसू रो रहा है और सरकारी मदद की आस लगाए हुए हैं। ऐसे में अगर बिजली विभाग के कर्मचारी उनसे बिजली के बिलों की वसूली करेंगे तो किसान पूरी तरह से टूट जाएगा। किसानों की इस समस्या को लेकर सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए 6 माह तक बिजली के बिल की वसूली ना किए जाने से संबंधित पत्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि इस समय किसानों से बिजली बिल की वसूली से थोड़ी सी राहत दी जाए।

सांसद राजकुमार चाहर ने ऊर्जा मंत्री को यह पत्र 15 मार्च को लिखा है। इस पत्र के माध्यम से सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि इस समय भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण उनके संसदीय क्षेत्र खेरागढ़, बाह, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सिकरी, फतेहाबाद, में किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। फसल खराब हो जाने के बाद किसान के पास खाने के लिए अन्न तक नहीं बचा है और पशु के लिए चारा भी नहीं है। ऐसे में सभी किसानों को सरकारी मदद की आस है। सरकार द्वारा भी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की सूची तैयार की जा रही है तो कुछ लोगों ने अपनी खेती के नुकसान के व्यक्तिगत दावे भी किए हैं जिनकी संख्या लगभग 28000 है। ऐसी स्थिति में भी बिजली विभाग के अधिकारी किसानों से जबरन वसूली कर रहे हैं। कुछ अधिकारी तो सपा और बसपा के मानसिकता वाले हैं जो इस कार्य को अंजाम देकर सरकार की छवि को भी खराब कर रहे हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि कम से कम 6 महीने तक किसानों के ट्यूबल और घर की बिजली बिल ना वसूले जाएं।
[15:36, 3/15/2020] Moon Vivek Whats Up: @Satendra Kumar लगा दो

Related Articles