आगरा। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में सात साल का मासूम पिस रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बच्चे को जन्म देने वाली मां की निर्दयता को दर्शाता है। मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली श्मशान घाट के पास का है। विनय श्रीवास्तव की शादी 9 साल पूर्व नंदनी श्रीवास्तव से हुई थी। दोनों पर 7 साल का मासूम बच्चा टुकटुक भी है। परिवार के लोगों के मुताबिक पिता के नौकरी जाने के बाद मां बच्चे का ख्याल नहीं रखती है। ढंग से खाना नहीं दिया जाता है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा है और मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन भी है।
घटना दो दिन पूर्व की है जब पति पत्नी के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई और पिता अपने सात साल के मासूम बच्चे के साथ घर छोड़ कर चला आया। इसके बाद नंदिनी श्रीवास्तव अपने पति और पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने मलपुरा थाने पहुंची थी। जहां पुलिस ने मामला रफा-दफा करा दिया। दोनों घर आ गए। बुधवार को पति पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ, जमकर मारपीट हुई जिसमें विनय श्रीवास्तव अपने पुत्र टुकटुक को साथ लेकर फिर घर छोड़ कर चला गया।
अब कहानी में मोड़ आया, नंदनी श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर सात साल के मासूम अपने जिगर के टुकड़े को हमलावर बताते हुए पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया और फेसबुक पर स्टेटस डालकर अपलोड कर दिया गया। एक मां द्वारा अपने मासूम बच्चे को हमलावर बताते हुए पांच हजार का इनाम घोषित करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद हड़कंप मच गया है।
मां की इस हरकत की जानकारी जब मासूम बच्चे को हुई तो मासूम बच्ची ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रख दिया और वहां पर तमाम आरोप लगाते हुए मासूम बच्चे ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस वीडियो में मासूम बच्चा अपनी मां को निर्दयी बताता हुआ अपना पक्ष रख कर बता रहा है कि साहब हमने मां को नहीं पीटा है। इस वीडियो से बच्चा दहशत में दिखाई दे रहा है।
खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद मलपुरा पुलिस हरकत में आई है। आनन-फानन में मलपुरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मगर सवाल इस बात का है कि जब यह मामला तीन दिन पूर्व थाने पर पहुंच गया तो पुलिस ने अब तक इस मामले में ठोस कार्यवाही क्यों नहीं की। कुछ ऐसी ही गलती इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने की थी जहां बच्चे की हत्या के बाद एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने इंस्पेक्टर एत्मादपुर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कप्तान बबलू कुमार क्या एक्शन लेते हैं।