329
आखिरकार जिसका डर था वही हुआ। कोरोना के सबसे खतरनाक वैरीएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के 2 दर्जन से अधिक देशों में तहलका मचाने के बाद भारत में भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो व्यक्तियों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
कर्नाटक सरकार के द्वारा पुष्टि करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में ओमिक्रॉन के 2 केस मिले हैं। कर्नाटक में 66 साल और 46 साल के दो व्यक्तियों में Omicron Variant की पुष्टि हुई है।
मंत्रालय ने WHO के हवाले से बताया कि है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसके तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। यह 29 देशों में फैल चुका है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है।