आगरा। दिल्ली गेट स्थित सरकार हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीकी दूरबीन विधि द्वारा गत 6 माह में 50 से अधिक हुई जटिल सर्जरी हुई। मुंबई के प्रख्यात वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जय मेहता द्वारा ये जटिल सर्जरी की गयीं।
डॉ जय मेहता ने बताया कि दूरबीन विधि में सुगमता, सुरक्षित और कम समय में जटिल से जटिल सर्जरी कर मरीज को शीघ्र आराम पहुंचाया जाता है। मरीज दो दिन बाद ही सारे काम कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की सर्जरी की भी जानकारी दी।
हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार और डॉक्टर अंशिका सरकार ने बताया कि हॉस्पिटल में रविवार को मुंबई के प्रख्यात डॉक्टर जय मेहता द्वारा एक दर्जन से अधिक जटिल सर्जरी की गई। वह 6 माह में अब तक 50 से अधिक जटिल सर्जरी कर मरीजों को इलाज में सहूलियत पहुंचा चुके हैं। डॉ मेहता द्वारा ओपीडी कर मरीजों को उचित परामर्श भी दिया गया। इस दौरान देव जनी सरकार, रविंद्र शर्मा, अनुपम कुमार मौजूद रहे।