आगरा। जब डोनाल्ड अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और अपनी बेटी के साथ में आगरा आकर मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के लिए रवाना होंगे तो आगरा जिला प्रशासन ने ऐसे 16 चौराहों को चिन्हित किया है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के लिए चौराहों पर भव्य स्वागत, अभिनंदन और वंदन किया जाएगा। इन चौराहों पर प्रदेश भर से 3000 से ज्यादा कलाकार कथक नृत्य, मयूर डांस और चरकुला का नृत्य करते दिखाई देंगे। इसके अलावा आगरा शहर के तकरीबन 30 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर अमेरिका और भारत का झंडा हाथों में लहरा कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार का स्वागत और अभिनंदन करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां स्कूलों में जोरों पर चल रही है। स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस में तैयार होकर एक हाथ में बैनर पकड़ेंगे जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोटो होगा तो वहीं बच्चों के हाथ में अमेरिका का झंडा और भारत का झंडा लहराता हुआ नजर आएगा। इसे लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
आगरा जिला प्रशासन की ओर से सभी जनपद आगरा के विद्यालयों को अभी से तैयारी करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में एनसीसी कैडेट, एनएसएस के सभी बच्चे पुरजोर तरीके से तैयारियों में जुट गए हैं। आगरा एयरपोर्ट से लेकर आगरा के ताजमहल तक जाने वाले 16 चौराहों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार का ऐसे अभिनंदन की तैयारी की जा रही है। जो भूतो ना भविष्यति होगी।