Home » होटल ‘स्विस ग्रैंड’ की शानदार ओपनिंग, पर्यटकों को आकर्षित करेगी भव्य लॉबी-रेस्त्रां

होटल ‘स्विस ग्रैंड’ की शानदार ओपनिंग, पर्यटकों को आकर्षित करेगी भव्य लॉबी-रेस्त्रां

by admin

आगरा। सुधीर बैंड की धुन और होटल की शानदार ओपनिंग, जी हां हम बात कर रहे हैं होटल स्विस ग्रांड की जहां आगरा फतेहाबाद मार्ग पर ताजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को होटल स्विस ग्रैंड की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शानदार ओपनिंग की गई। इस मौके पर उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि के रूप में आगरा छावनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश और आगरा खेरागढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गोयल मौजूद थे। शाम करीब 6:30 बजे राज्य मंत्री और विधायक महेश गोयल फीता काटकर का विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर होटल स्वामी प्रदीप अग्रवाल ने बताया आगरा फतेहाबाद मार्ग पर यह होटल विंडम ग्रैंड के बराबर से 100 मीटर अंदर गली में बनाया गया है, इस होटल में 28 कमरे हैं जबकि होटल के बेसमेंट में शानदार लॉबी है। इसके अलावा इस होटल में रेस्तरां और तमाम सुविधाएं भी मौजूद है।

यह होटल ज्यादा से ज्यादा व्यापार दे, यहां आने वाला पर्यटक संतुष्ट होकर एक अच्छा मैसेज लेकर जाए, इसलिए दोनों मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश और विधायक महेश गोयल होटल ने होटल स्वामी और उनके परिवार को शुभकामनाएं भी दी हैं।

Related Articles