Agra. आगरा रेल मंडल महकमा इस समय दहशत में है। कोरोना का प्रकोप आगरा रेल मंडल पर कहर बनकर टूटा है। आगरा रेल मंडल के आधा दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों की मौत हो गयी है तो 100 से ज्यादा रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। रेलवे में बढ़ते संक्रमण के चलते संक्रमित कर्मचारियों व अधिकारियों को स्पेशल लीव दी गयी है तो काफी लोग संक्रमण के भय से ऑफिस नहीं आ रहे है जिससें रेलवे के कार्यालय भी इस समय खाली दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों की माने तो रेलवे का वो स्टाफ जो सीधे आम जनमानस और यात्रियों के संपर्क में आ रहा है वो कोरोना संक्रमण का शिकार बन रहा है। आगरा रेल मंडल में पिछले चार दिनों में आधा दर्जन रेल कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत होने से सभी रेल कर्मचारियों को हिलाकर रख दिया है। कोरोना संक्रमित कर्मचारी तो मुश्किलें झेल रहे हैं, वहीं बचते बचाते जो ड्यूटी कर रहे है उन्हें भी यह चिंता सताने लगी है कि उन्हें कोरोना हुआ तो उन्हें इलाज के लिए किसी अस्पताल में जगह तक नही मिलेगी क्योंकि लोको पायलट त्रिभुवन नारायण पांडेय की मौत सिर्फ इलाज के अभाव में हुई है। उनके परिजन उन्हें एम्बुलेंस में लेकर शहर भर में भर्ती कराने के लिए दौड़ते रहे लेकिन बेड न मिलने के कारण उनकी मौत हो गयी।
फिलहाल रेलवे के कर्मचारी जो इस महामारी से बचे हुए है वो सतर्कता तो बरत रहे हैं लेकिन दहशत के साये में नौकरी करने को मजबूर है। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को भी कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा है।