Home » प्रियंका गांधी के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, फिर प्रियंका गांधी ने किया कुछ ऐसा

प्रियंका गांधी के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, फिर प्रियंका गांधी ने किया कुछ ऐसा

by pawan sharma

बिजनौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन था। इसलिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दोनो ने यूपी के कई जिलों में रैलियां की लेकिन बिजनौर में प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दकी के रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी के सामने कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए। ऐसे में प्रियंका गांधी ने उन लोगों की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए फूल बरसाए और कहा कि और जोर से लगाओ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तो कुछ नही कहा लेकिन इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी कार्यकर्ता मोदी मोदी कर रहे थे तो कंग्रेसियों ने उसका जवाब चौकीदार चोर है के नारे लगाकर दिया।

दोनों ओर से मामला गर्माता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पार्टी के समर्थकों को वहां से हटाकर अलग किया। इसके बाद रोड-शो आगे बढ़ सका। रोड शो में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बिजनौर से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी हैं। सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में बसपा के काफी कद्दावर नेता हैं। मायावती की हर सरकार में नसीमुद्दीन सिद्दीकी कैबिनेट मंत्री रहे थे। मूलत बांदा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी बिजनौर से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैलियों के दौरान पहले भी मोदी-मोदी के नारे लग चुके हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज से वाराणसी तक नाव से गंगा यात्रा की थी। उस दौरान वाराणसी के अस्सी घाट पर उनकी जनसभा के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे।

Related Articles

Leave a Comment