आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नयावांस में मार्ग पर तालाब का पानी भरा होने के कारण स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। ग्रामीणों ने तालाब के पानी की जल निकासी की मांग की थी जिस पर विधायक ने गांव पहुंचकर तालाब का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को जल्द तालाब की बाउंड्री वॉल बनवाने एवं जल निकासी के लिए नाला बनवाने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नयावांस गांव के पास मुख्य मार्ग पर गांव के तालाब का पानी काफी महीनों से भरा हुआ था। आगे के गांव को जाने वाले वाहनों एवं ग्रामीणों को गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता था। जिस पर पूर्व में कई छोटे बड़े हादसे हुए।समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर गुहार लगाई थी। मगर स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह एक स्कूली बस मार्ग पर भरे तालाब के पानी के बीच होकर गुजरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें सवार 40 बच्चों को ग्रामीणों ने शीशे तोड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया था। बस पलटने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तालाब के पानी की जल निकासी की गई। साथ ही सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग कर्मचारियों ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया। तो वहीं घटना और मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह नयाबांस गांव पहुंची जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और हालचाल पूछा। जिसके बाद उन्होंने गांव के मुख्य मार्ग पर भरे तालाब के पानी की समस्या को लेकर तालाब का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल्द तालाब की जल निकासी का नाला बनाया जाएगा। साथ ही सड़क मुख्य मार्ग तालाब किनारे बाउंड्री वाल बनाई जाएगी। जिससे हादसे होने से बचेंगे और वाहन तालाब के पानी में नहीं जा पायेंगे। ग्रामीणों की जल निकासी की समस्या खत्म हो जाएगी। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वहीं गांव से निकलने वाला जल निकासी का पानी सीधे नाले में जाएगा। इस दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि तालाब की खुदाई हो।सड़क निर्माण कर सड़क के किनारे तालाब की बाउंड्री वाल लगे और गांव की गलियों से निकलने वाले पानी के लिए समुचित नाले की व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदोरिया, प्रधान देवानंद परिहार, सहायक विकास अधिकारी आमिर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।