419
आगरा। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली में दो युवकों को एक नाबालिग युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों पर छेड़छाड़ के सहित एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना 28 अगस्त 2019 दिन बुधवार की है जब थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती भैंस चराने के लिए खेत में गई थी। तभी पड़ोसी गांव के दो युवक बृजेश और उदय वीर वहां आ गए और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगे और नाबालिग को बाजरे के खेत में खींच कर ले गए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को मौके पर पकड़ लिया और थाना पुलिस थाना पुलिस दोनों को थाने ले आई जहां दोनों युवकों पर छेड़छाड़ के साथ ही एससी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।