Home » राष्ट्रीय खेल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

by admin

आगरा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा एवं बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में बालक और बालिका वर्ग में अंडर 15 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में कई संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बैडमिंटन संघ आगरा के अध्यक्ष विनोद शीतलानी और सचिव राहुल पालीवाल द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

अंडर 15 बालक वर्ग में हुए संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ी आदित्य परिहार विजेता रहे जबकि रौनक उपविजेता बने। वहीं अंडर 15 बालिका वर्ग में प्रतिष्ठा चौहान ने सभी को हराते हुए फाइनल जीत दर्ज की जबकि समृद्धि पचेरीवाला उपविजेता रही।

प्रतियोगिता में एमपी भल्ला ने रेफरी और उपेंद्र जोशी ने मैच कंट्रोल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को संचालित करने में राधा, हरेंद्र कुमार, अमित सिंह, अनुभव आदि ने अंपायर की भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Comment