Home » राज्यमंत्री ने स्मार्ट आईसीसी सिस्टम और हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

राज्यमंत्री ने स्मार्ट आईसीसी सिस्टम और हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

by admin

आगरा। मंगलवार को राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने आगरा नगर निगम परिसर में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम और स्मार्ट हेल्थ सेंटर की स्मार्ट सेंटर लैब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम और स्मार्ट हेल्थ सेंटर की स्मार्ट सेंटर लैब की कार्य प्रणाली को जाना और सभी उपकरण कार्य कर रहे हैं या नही इसकी जानकारी भी ली।

राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश सबसे पहले नगर निगम में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को देखने के लिए पहुंचे। स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पहुंचने के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राज्य मंत्री जीएस धर्मेश को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की सारी जानकारी दी और एक ही स्थान से किस तरह से ट्रैफिक, वायु की गुणवत्ता और नगर निगम द्वारा उठाए जाने वाले कूड़े पर नजर रखी जा रही है, इसकी जानकारी दी।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बेहतर ट्रैफिक सिस्टम और शहर वासियों की सुरक्षा के लिए शहर को तकरीबन 1215 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इनमें से 43 चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे नगर निगम में बनाए गए इंटीग्रेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित हो रहे हैं और यहीं से उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इस व्यवस्था से जहां एक तरफ ट्रैफिक व्यवस्थित तरीके से चलेगा तो वहीं अपराधियों पर भी लगाम लग सकेगी। इतना ही नहीं शहर के डलाबघर हो और सीवर की लाइनों को भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की राज्य मंत्री ने सराहना की। बताया गया कि इस योजना के तहत आगरा शहर के 39 स्थानों पर एनवायरमेंट सेंसर स्थापित किये जाएगा जिनके माध्यम से पर्यावरण और वायु की गुणवत्ता की जांच हो सकेगी और इनसे संबंधित 13 पैरामीटरों की जानकारी भी शहरवासी ले सकेंगे। पर्यावरण व वायु प्रदूषण से संबंधित आंकड़ों को समय-समय पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ भी साझा किए जाएंगे।

इस दौरान राज्य मंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर लगे पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से सीधे जनता से भी जुड़े और उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह यातायात के नियमों का पालन करें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।

इसके बाद राज्य मंत्री नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत बनी स्मार्ट हेल्थ सेंटर के स्मार्ट लैब में पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभिन्न रोगों की जांच के लिए लगाई गई अत्याधुनिक मशीनों की जानकारी ली और और अपने रक्त की भी जांच कराई। 2 मिनट में ही जांच रिपोर्ट मिल जाने से राज्यमंत्री भी उत्साहित दिखाई दिए। इस स्मार्ट और अत्याधुनिक लैब की सराहना की। राजमंत्री ने इच्छा भी जताई कि इस तरह की लैब मधुनगर व अर्जुन नगर में भी होनी चाहिए।

Related Articles