Agra. आगरा जिले में भाजपा जनप्रतिनिधियों का चौतरफा विरोध होता हुआ दिखाई दे रहा है। कहीं पर भाजपा विधायकों व सांसद के लापता होने के होर्डिंग दिखाई दे जाते हैं तो कहीं जलभराव से परेशान सांसद के गांव के लोग हाथों में फोटो लेकर उन्हें ढूंढते हुए दिखाई देते हैं। ताजा मामला राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह से जुड़ा हुआ है। चौधरी उदयभान सिंह फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं और इस समय वर्तमान सरकार में राज्य मंत्री भी हैं लेकिन उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम के तहत रुनकता में आयोजित हुए अन्न महोत्सव में राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे लेकिन राज्यमंत्री को देख एक महिला का आक्रोश फूट गया। समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं से वंचित होने से महिला ने राज्यमंत्री उदयभान सिंह का विरोध किया और जमकर उन्हें खरी खोटी सुनाई। इस दौरान राज्यमंत्री उनके सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिए और शांत होने की बात कहते रहे। इन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपनी समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री को खरी खोटी सुना रही है तो वहीँ विधायक उनके हाथ जोड़कर पीएम मोदी के लाइव संबोधन के दौरान बीच में न बोलने की बात कहते रहे लेकिन महिला का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।