Home » पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को किया गया निःशुल्क राशन व बैग वितरण

पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को किया गया निःशुल्क राशन व बैग वितरण

by admin
Free ration and bag distribution done to the beneficiaries under PM Garib Anna Kalyan Yojana

Agra. गुरुवार को आगरा जिले की राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव मनाया गया और राशन का वितरण किया गया। अन्न महोत्सव के अंतर्गत अंत्योदय और पात्र गृहस्थी दोनों कार्ड धारकों को पांच-पांच किलोग्राम अनाज दिया गया। इसमें तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाएगा। प्रत्येक कार्ड धारक तक थैला भी दिया गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्ड धारकों से वर्चुअल संवाद किया और उनसे योजनाओं के मिल रहे लाभ की भी जानकारी ली।

गुरुवार को सरकार की ओर से राशन की दुकानों व कार्यक्रम स्थलों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। इसके लिए पूरी तैयारियां की गई थी। दुकानों पर टेंट लगाकर उसे फूलों से सजाया गया तो वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को दिखाने के लिए टीवी व प्रोजेक्टर लगाकर इंतजाम किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लाभार्थियों से सीधे वर्चुअल संवाद किया और उनके विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

अन्न महोत्सव के माध्यम से निशुल्क राशन और बैग मिलने से लाभार्थी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद विज्ञापित किया।

जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अंत्योदय और पात्र गृहस्थी दोनों कार्ड धारकों को पांच-पांच किलोग्राम अनाज मिलेगा। इसमें तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाएगा। प्रत्येक कार्ड धारक तक थैला भी पहुंचाना है। फिलहाल तीस हजार थैले जिले को प्राप्त हो गए हैं, जिनका वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जा रहा है।

Related Articles