Home » खनन माफियाओं ने खनन का बदला तरीका, विभागीय कार्यवाई में ये ख़ेल आया सामने

खनन माफियाओं ने खनन का बदला तरीका, विभागीय कार्यवाई में ये ख़ेल आया सामने

by admin

आगरा। चंबल में अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देकर खनन माफियाओं के होश भले ही उड़ा दिए हो लेकिन खनन माफियाओं के हौसले अभी भी कम नहीं हुए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रूप से होने वाला खनन अक्सर पकड़ा जाता था, इसीलिए खनन माफियाओं ने अवैध खनन के लिए नया तरीका इजाद कर लिया है। शातिर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर ऊंट गाड़ी से खनन करने में जुटे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने चंबल में अवैध खनन करते हुए कई ऊंट गाड़ियों को पकड़ा है जिनमें अवैध रूप से बालू को ले जाया जा रहा था।

मामला थाना बासोनी क्षेत्र के गांव हलालपुरा के पास चंबल बीहड़ का है। वन विभाग को सूचना मिली कि इस क्षेत्र में चंबल से अवैध खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया तो खनन माफियाओं के होश उड़ गए। वन विभाग की कार्रवाई को देखकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके से कई ऊँट गाड़ियों को पकड़ लिया जो बालू से भरी हुई थी। वन विभाग की टीम तुरंत ऊंट गाड़ियों को लेकर वन विभाग कार्यालय ले आई और खनन माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि अभी भी वासवानी के बीहड़ में चंबल से अवैध खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया और मौके से बालू से भरी कई ऊंट गाड़ियां बरामद की। मौके से खनन माफिया तो फरार हो गए लेकिन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles