Home » आजमपाड़ा क्षेत्र के लोगों ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, ऐसे ही बनेगा क्लीन आगरा

आजमपाड़ा क्षेत्र के लोगों ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, ऐसे ही बनेगा क्लीन आगरा

by admin

आगरा। सब कुछ सरकारी मशीनरी या फिर सरकार नही करेगी। अगर हम कदम बढ़ाएंगे तबी शहर के साथ साथ अपने क्षेत्र को स्वच्छ रख पाएंगे। व्यक्ति की यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कुछ ऐसा ही जज्बा वार्ड 41 के लोगों में देखने को मिला। जहाँ लोगों ने मिलकर सड़क पर बने अवैध डलाबघर को खत्म करा दिया और उसकी सूरत बदल दी।

वार्ड 41 के आजमपाड़ा के लोग शंकरगढ़ की पुलिया से पृथ्वीनाथ फाटक के बीच बने अवैध डलाबघर पर पहुँचे। 10 साल से सड़क पर कचरा फैलने व उसकी बदबू से हर व्यक्ति परेशान था। कचरे में खाना तलाशने वाले आवारा पशुओं का जमघट भी लगने लगा था जो दुर्घटना का सबब बन रहा था। ऐसे में शिकायत पर कार्रवाई का इंतजार किए बिना लोगों ने आगे बढ़कर पहल की और 100 फुटा रोड पृथ्वीनाथ फाटक के पास अवैध रूप से बने सबसे बड़े डलाबघर को खत्म कर दिया।

वार्ड 41 के पार्षद राहुल चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग इस डलाबघर पर पहुँचे। पार्षद और क्षेत्रीय लोग इस डलाब घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गए। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के अलावा जो भी कूड़ा डालने के लिए इस अस्थाई डलाब घर पर पहुँचा उसे वैसे ही लौटा दिया। उन्होंने आम जनमानस को भी इस अस्थाई डलाब घर पर कूड़ा न डालने के प्रति जागरूक किया।

बताया जाता है कि जयपुर रोड से जुड़े इस डलाब घर पर पशुओं का झुंड लग जाता है। पिछले वर्ष एक वाहन के सामने पशुओं के आने से 2 लोगों की मौत हो गई थी। इस अस्थाई डलाब घर के कारण हादसे तो हो ही रहे है वहीं क्षेत्र में सफाई पर भी पलीता लग रहा है।

क्षेत्रीय पार्षद का कहना था कि इस रोड से देशी-विदेशी पर्यटक निकलते हैं। अस्थाई डलाब घर के कारण गंदगी के कारण अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता। लोगों ने खुद इस डलाब घर को हटाने की पहल की तो मैंने भी सहयोग किया। कोई कूड़ा ना फेंके इसलिए हम सभी ने जिम्मेदारी तय कर ली है। हर काम निगम के भरोसे नहीं होगा। लोग स्वयं आगे आएंगे तो बदलाव भी दिखेगा।

Related Articles