फतेहाबाद। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के तत्वाधान में आगरा के सभी कार्यकताओं ने आगरा ग्रामीण व फतेहाबाद विधायक हेमलता दिवाकर व विधायक जितेंद वर्मा को अनुसुचित जाति प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु ज्ञापन व अल्टीमेटम दिया। ज्ञापन में कहा गया कि 1950 से संविधान में लिखा अनुसूचित जाति का आरक्षण अभी तक मछुआ समुदाय को नही मिला है। हाईकोर्ट का आदेश भी आ चुका है लेकिन तहसीलदार प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं। निषाद समाज ने आरक्षण के लिए कई बार आंदोलन भी किये लेकिन उसका अधिकार नहीं मिल रहा है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को याद दिलाया कि सूबे का मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा था कि जब सत्ता में आएंगे तो निषाद समाज़ के हक की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे और मोदी जी ने तो गंगा पुत्रों का दर्द कहकर बात की लेकिन सत्ता में आजाने के बावजूद किसी ने भी निषाद समाज को हक़ और अधिकार नहीं दिलवाया।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा इंजी हरिओम निषाद, कोमल सिंह जिला अध्यक्ष, बाबा बालक दास मंडल अध्यक्ष, अवदेश निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा
देवेंद्र, पूरण सिंह बच्चू सिंह, अशोक आदि दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।