Home » स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, शमशाबाद में निकाली गई जागरूकता रैली

स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, शमशाबाद में निकाली गई जागरूकता रैली

by pawan sharma

आगरा । शमशाबाद में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में एक स्वच्छता जागरूक रैली निकाली। रैली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासदों, पालिका कर्मियों व स्कूल बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में स्कूली छात्र और पालिका कर्मचारी हाथ में बैनर लेकर कस्बा शमशाबाद के प्रमुख मार्गों पर निकले और सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया इस दौरान रैली में स्कूली बच्चे डस्टबिन हाथ में लेकर चल रहे थे जहां भी कूड़ा मिला वहां से सफाई भी की गई। स्वच्छता जागरूक रैली का एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी राठौर भी मौजूद रहींं।


इसके अलावा कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए रैली नगर पालिका कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई जहां लोगों ने नगर में गंदगी न फैलाने की शपथ ली। स्कूली छात्रों ने बताया कि आसपास गंदगी होने से गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। इसलिए सभी नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। रैली में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस्पेक्टर शमशाबाद अजय कुमार फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment