Home » रानी माधवी व महाराजा अग्रसेन के हाथों में रची मेहंदी

रानी माधवी व महाराजा अग्रसेन के हाथों में रची मेहंदी

by admin

आगरा। रानी माधवी (ऊषा अग्रवाल) व महाराजा अग्रसेन के स्वरूप सतीशचंद्र के हाथों में मेहंदी रचने के साथ ही महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। अग्र बंधु समन्वय समिति की सदस्याओं ने मंगल गीत गाए और उत्सवी गीतों पर नृत्य कर मेहंदी उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरान्त सभी सदस्याओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई।

कार्यक्रम का आयोजन कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आज उत्साह और उमंग का माहौल था। सोलह श्रंगार कर महिलाएं मेहंदी उत्सव में भाग लेने पहुंची। महाराजा अग्रसेन व महारानी के परिवारीजनों में बहू नीतू, बेटे दीपक अग्रवाल, बेटी आरती व पूजा ने कहा कि परिवार का सौभाग्य है तो हमारे माता पिता को महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी बनने का मौका मिला। घर का हर सदस्य उत्साहित है और तैयारियों में जुटा है। गणेश स्तुति के बाद मंगल गीतों के साथ मेहंदी के गीतों पर नृत्य कर खूब झूमी महिलाएं।

प्रातः निकली आमंत्रण यात्रा

13 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अग्रबंधु समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा बल्केश्वर महादेव मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। बल्केश्वर व कमला क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा ने भ्रमण कर लोगों को महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के लिए आमंत्रित जाएगा।

महिला इकाई की संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने सभी सदस्याओं का स्वागत माथे पर चंदन लगाकर किया। संचालन राधिका व नूतन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला इकाई की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, बेबी, शिखा, रश्मि, मीनू, सीमा, यशिका, अर्चना, काजल, अल्पना, राची, बॉबी, काजल, कंचन, पारुल, रिषा आदि उपस्तिथ रहीं।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment