मेरठ में बुधवार को जागृति विहार की एक 11वीं की नाबालिग छात्रा का अपहरण हो गया। छात्रा के परिजनों ने भाजपा पार्षद समीर चौहान के बेटे को आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया है। देर रात तक पुलिस दोनों की तलाश में लगी थी।
मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार की एक नाबालिग लड़की कक्षा 11वीं की छात्रा है। बुधवार शाम छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने भाजपा पार्षद समीर चौहान के बेटे नितिन चौहान के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मेडिकल पुलिस ने दोनों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले।
विवेचक इंस्पेक्टर मेडिकल संतशरण सिंह का कहना है कि नामजद आरोपी भी शाम छह बजे से लापता है। तलाश में दो टीम लगाई हैं। वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि एसओजी को भी तलाश में लगाया है।
वार्ड 14 के भाजपा पार्षद समीर चौहान ने बताया कि ‘छात्रा का एक रिश्तेदार भी भाजपा नेता है। राजनीति के तहत मेरे बेटे नितिन को फंसाया है। वह भी शाम छह बजे से लापता है। पूरा परिवार उसे ढूंढ रहा है। नितिन के पास पैसे भी नहीं हैं। वह टी-शर्ट, लोवर और चप्पल पहने है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बेटे को ले जाते दिखाई दे रहा है। मैं भी बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।’