Home » मैक्स ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

मैक्स ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

by admin

मथुरा। गुरुवार को गोवर्धन के गाठोंली बाईपास पर पूंछरी के निकट मैक्स गाड़ी ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को देख लोगों ने दौड़ लगाई। युवक की हादसे में मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

मामला गांव पूंछरी के निकट का है। मृतक सन्तोष पुत्र वेदराम दूध लेकर आ रहा था। इसी दौरान तेजगति से आ रही मैक्स पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संतोष की मौके पर ही मौत हो गयी। संतोष की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Related Articles