Agra. गुरुवार सुबह थाना सदर क्षेत्र के मधुनगर चौराहे के समीप एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। हादसे को देख वहां मौजूद लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाने लगे लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और और अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना सदर थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित रोडवेज ऑफिस के सामने की है। टोल कर्मचारी सत्यवीर यादव गाड़ियों से टोल वसूल रहा था कि उसी वक़्त तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने उसे रौंद दिया। हादसा भीषण था जिसके चलते युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं आक्रोशित लोगों को शांत किया।
आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ग्वालियर रोड पर अवैध सब्ज़ी की दुकानों और अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं। कई बार जाम लगने की स्थिति से क्षेत्रीय पुलिस को रूबरू कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। इसी जाम के कारण आज एक युवक की जान चली गई।