आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित फैक्ट्री डायमंड एक्सपोर्ट झारपुर के मालिक व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रविवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। डायमंड व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने शातिर अभियुक्त सौरभ पुत्र श्याम सिंह झारपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर अभियुक्त से एक मोबाइल भी बरामद किया है और कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर लगातार टीमें फिरौती मांगने वाले की धरपकड़ में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि इस पूरे मामले में शातिर अभियुक्त सौरभ जुड़ा हुआ है जो इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रहा है। इस सूचना पर सौरभ पुत्र श्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसने अपना जुर्म कबूल लिया है।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सौरभ से पूछताछ में पता चला है कि वह पहले डायमंड एक्सपोर्ट फैक्ट्री के स्टोर में काम करता था। मालिकों का रुतबा देखकर उसके मन में पैसे का लालच आया और उसने फैक्ट्री स्वामी कुणाल जैन और अनुज जैन को उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी और पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फैक्ट्री में कार्य करता था इसी कारण वह फैक्ट्री मालिक की सारी गतिविधियों की जानकारी रखता था और रेकी करने के बाद मालिकों तक धमकी भरी चिट्ठी पहुंचा देता था और फैक्ट्री के आसपास बदमाशों के होने की बात कहकर डराता था। जिससे फैक्ट्री मालिक डर जाएं और रंगदारी की रकम मिल सके। फिलहाल पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मास्टरमाइंड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।