फतेहाबाद। पिछले साथ महीनों से गायब अपनी विवाहिता बेटी को तलाश में जूटे बूढे माता-पिता की हर कोशिश नाकाम हो रही है। पुलिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की। बूढे माता-पिता को आशंका है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गयी हो। कहीं से भी कोई मदद न मिलने पर गायब विवाहिता के पीड़ित माता-पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर गुहार लगाई है। इस पत्र में उन्होंने ससुराल पक्ष पर विवाहिता पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया है।
मामला थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला कछियान का है। जहां के निवासी ठाकुरदास ने अपनी पुत्री का विवाह आगरा के ककरारी निवासी शिवशंकर पुत्र नथोली से किया था। पीड़ित माता का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुरालीजन लगातार अतिरिक्त दहेज और मोटरसाईकिल की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर ससुरालीजनों ने ठाकुरदास की पुत्री सामंती को उसके मायके भेज दिया। गत 27 अक्टूबर 2017 को सामंती का देवर पवन भविष्य में ऐसी कोई बात न होने की कहकर उसे अपने साथ ले गया लेकिन दूसरे दिन उन्हें मालूम पडा कि वह ससुराल नहीं पहुंची।
पीडित ने न्यायालय के निर्देश पर फतेहाबाद थाने में ससुरालीजनों के विरूद्घ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित परिवार ने आशंका व्यक्त की कि ससुरालीजनों ने या उसे छिपा दिया है या फिर उसकी हत्या कर दी है। उसी दिन से गायब सामंती के मां बाप ठाकुर दास तथा मीरा देवी अधिकारियों के चक्कर लगा लगाकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगा रहे है परन्तु सामंती का अभी तक नहीं मिल सकी है।
हारकर पीड़ित माता-पिता नेें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिख उनसे पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है।