आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के मिढाकुर में उस समय हंगामा हो गया जब क्षेत्र में बनी पानी की टंकी पर कुछ छात्र पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर चढ़ गए और जमकर हंगामा काटने लगे। पानी की टंकी पर चढे छात्रों की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई पुलिस के होश उड़ गए और आनन फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस के पहुँचने से पहले ही छात्रों ने शोले फ़िल्म के किरदार वीरू की तरह बवाल काटना शुरु कर दिया।
पानी की टंकी पर चढे छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और अपने अपने बच्चों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन अभ्यार्थी नहीं माने। कई घंटो तक छात्र पानी की टंकी पर चढे रहे और हंगामा काटते रहे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुँचे और उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्र पानी की टंकी से नीचे आये।
अभ्यर्थियों ने बताया कि हाल ही में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 18 और 19 को हुई। इस परीक्षा के दौरान दो दिन में दोनों पालियों में एक ही पेपर आया था और कई जनपदों में गड़बड़ियां भी हुई थी इसलिये परीक्षा दोबारा होनी चाहिये।