Home » कई निजी अस्पतालों ने अपने यहां मरीजों को भर्ती करने से किया मना, जाने क्यों

कई निजी अस्पतालों ने अपने यहां मरीजों को भर्ती करने से किया मना, जाने क्यों

by admin
Many private hospitals refuse to admit patients here, know why

आगरा। ताजनगरी में ऑक्सीजन की किल्लत इस कदर हो चुकी है कि अब शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों ने अपने यहां नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है। इस मामले में हॉस्पिटल प्रशासन अपने मेन गेट पर नोटिस चस्पा कर रहे हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते हम नए मरीजों की भर्ती कर पाने में असमर्थ हैं।’

Many private hospitals refuse to admit patients here, know why

चाहे शाहगंज स्थित साकेत हॉस्पिटल हो या फिर धनौली के पास का शेखर हॉस्पिटल, यहां हॉस्पिटल प्रशासन ने अपने मुख्य दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर नए मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया है। इसके अलावा कई ऐसे अस्पताल है जहां पर अगले एक-दो घंटे का ही ऑक्सीजन का स्टॉक बचा है और हॉस्पिटल प्रशासन ने तीमारदारों को अपनी तरफ से ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कह दिया है। इसके बाद कई मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

हालांकि आगरा में देर रात 16-16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के दो टैंकर पहुंचे थे जिसके बाद आगरा डीएम पीएन सिंह ने अगले कुछ दिनों तक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत ना होने का दावा किया था लेकिन हॉस्पिटल की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

Related Articles