आगरा। खेरिया मोड़ स्थित सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाला ध्वजारोहण अपने आप में एक मिशाल बन चुका है। इस सेल्फी पॉइंट पर होने वाले ध्वजारोहण में आम से लेकर खास व्यक्ति पहुँच ध्वजारोहण कर चुका है। रविवार को जीवन धारा संगठन ने अनोखी पहल करते हुए सेल्फी पॉइंट पर मंगलामुखी समाज से ध्वजारोहण कराया गया।
इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में आगरा के मंगलामुखी समाज की मुखिया और अध्यक्ष हरिया बाई अपने साथियों के साथ पहुँची। आयोजक आदर सत्कार के साथ मंगलामुखी समाज की मुखिया और अध्यक्ष हरिया बाई और उनके साथियों के साथ ध्वजारोहण स्थल ले गए। जहाँ पर मंगलामुखी समाज की मुखिया हरिया बाई ने आयोजक बाजार कमेटी के साथ ध्वजारोहण किया। सेल्फी पॉइंट पर ध्वजारोहण करके मंगलामुखी हरिया बाई उत्साहित दिखी।
उनका कहना था कि आज जो सम्मान उन्हें और उनके समाज को मिला है वो जीवन भर याद रहेगा। इस दौरान बाजार कमेटी की ओर से मंगलामुखी समाज को सम्मान पत्र भेंट किया गया। मंगलामुखी समाज की अध्यक्ष हरिया बाई ने विजिटर बुक में इस कार्यक्रम से संबंधित विचार भी साझा किए। किन्नर हरिया बाई का कहना था कि बाजार कमेटी का यह कार्य लोगों में देश भक्ति की अलख जगाने का काम कर रहा है। मंगलामुखी हरिया बाई ने अपने साथियों के साथ आयोजको को इस पुनीत व देशभक्ति कार्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।