Home » फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों को शख्स ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों को शख्स ने मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

by admin
Man slaps French President Emmanuel Macron, video goes viral on social media

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दक्षिणी फ्रांस के दौरे पर पहुंचे जहां भीड़ में मौजूद एक शख्स ने राष्ट्रपति का थप्पड़ से स्वागत किया।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।दरअसल इस वायरल वीडियो में जैसे ही राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दक्षिणी फ्रांस पहुंचते हैं तो सुरक्षाकर्मियों से घिरे मेक्रों लोगों से मिलते हुए नजर आते हैं लेकिन इसी बीच वहां भीड़ में खड़ा एक शख्स राष्ट्रपति को थप्पड़ जड़ देता है। जैसे ही शख्स घटना को अंजाम देता है तो सुरक्षाकर्मी उसे हिरासत में ले लेते हैं और घसीटते हुए उसे अपने साथ ले जाते हैं।

बता दें फ्रांसीसी मीडिया ने इस घटना की पुष्टि की है कि इस अपराध में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने इस वारदात को लोकतंत्र का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना उस वक्त घटी जब मेकों दक्षिण पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे तभी प्रशंसकों से हाथ मिलाने जैसे ही पहुंचे तो एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया जिसके बाद साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

कहा जा रहा है कि मेक्रों कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों की स्थिति से रूबरू होने के लिए दौरे पर पहुंचे थे। जैसे ही शख्स द्वारा राष्ट्रपति को थप्पड़ मारा जाता है तो चिल्लाते हुए शब्द सुनाई दिए डाउनविद मैक्रोनिया (“ए बास ला मैक्रोनी”)। इसके बाद मेक्रों के सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ में खड़े लोगों को गिरफ्तार किया।

Related Articles