कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन को कांग्रेस ने अपना पहला प्रत्याशी बनाया है। मालविका सूद अब कांग्रेस का हिस्सा हो गई हैं। सोमवार को उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू मालविका सूद के मोगा स्थित घर पहुंचे थे। इसके बाद मालविका के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई।
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी और पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मालविका को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उस वक्त एक्टर और मालविका के भाई सोनू सूद भी घर पर मौजूद थे। सदस्यता मिलते ही कांग्रेस की ओर से मालविका सूद को पंजाब के मोगा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालविका की कांग्रेस में औपचारिक एंट्री का ऐलान किया। मालविका सूद को कैंडिडेट बनाए जाने की घोषणा के बाद मोगा से विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर फैसले का विरोध किया। सीएम चन्नी ने यह भी घोषणा की है कि विधायक कमल को कांग्रेस पार्टी में अन्य व अच्छा पद दिया जाएगा।