Home » लोहामंडी में आरोपी को पकड़ने गयी मलपुरा पुलिस पर हुआ पथराव, दो दर्जन के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज

लोहामंडी में आरोपी को पकड़ने गयी मलपुरा पुलिस पर हुआ पथराव, दो दर्जन के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज

by admin

Agra. थाना लोहामंडी के सामने बस्ती में लूट के मामले में दबिश देने आई मलपुरा पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया जिसमें कई सिपाही घायल हो गए तो अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में पुलिस की कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही लोहामंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई तो हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल सिपाहियों का मेडिकल कराया और पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बताया जाता है कि मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली में डेढ़ महीने पहले एक शादी समारोह से बैग लूट लिया गया था जिसका मुकदमा मलपुरा थाने में दर्ज हुआ। इस मामले के खुलासे में आरोपियों की धरपकड़ में लगी पुलिस को लोहामंडी थाने के सामने बस्ती में रहने वाले रामजीत नाम के व्यक्ति का पता चला। मलपुरा थाना के दरोगा अनुज सिरोही अपने दलबल के साथ निजी वैगनआर कार से बस्ती में पहुंचे। पुलिस को देखकर वहां खड़ा एक युवक भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी। युवक के शोर मचाने पर महिलाओं के साथ अन्य लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस को घेर लिया और फिर आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में प्रवीण और राजीव घायल हो गए। करीब 15 मिनट तक पथराव हुआ जिसमे दरोगा अनुज सिरोही की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर थाना लोहामंडी पुलिस पहुंची तो हमला करने वाले भाग खड़े हुए। पूरी घटना को लेकर पुलिस के मामले ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने के मामले में 9 लोगों को नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles