Home » ’14 फरवरी तक बना लो एक बॉयफ्रेंड, वर्ना कॉलेज में नहीं मिलेगा प्रवेश’

’14 फरवरी तक बना लो एक बॉयफ्रेंड, वर्ना कॉलेज में नहीं मिलेगा प्रवेश’

by admin
'Make a boyfriend till February 14, otherwise college will not get admission'

Agra. प्रेमी युगल के लिए 14 फरवरी का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस का हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध किया जाता है लेकिन शहर के एक प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज के लेटर हैड पर जारी हुए पत्र ने हड़कंप मचा रखा है।

इस पत्र में साफ लिखा है कि “Valentine Day यानी 14 फरवरी तक कम से कम एक बायफ्रेंड बना लो। सुरक्षा कारणों के लिए यह करना होगा। कालेज परिसर में किसी भी अकेली लड़की को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अपने बायफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कालेज में प्रवेश करते समय दिखानी होगी। सिर्फ प्यार बांटिए।’ सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद कॉलेज शासन में भी हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं छात्र छात्राओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस लेटर के वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण भी जारी किया गया।

सोमवार को सेंट जोंस कालेज के एसोसिएट डीन (एकेडमिक अफेयर्स) प्रो. आशीष शर्मा का एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इस पत्र में निर्देश दिए गए कि कालेज की द्वितीय व अंतिम वर्ष की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक बायफ्रेंड बनाना है। जैसे ही इस लेटर की जानकारी कॉलेज के साथ में छात्र-छात्रों को हुई तो यह लैटर चर्चा का विषय बन गया, कॉलेज की छात्राएं भी सहमी हुई सी नजर आई।

कॉलेज की लेटर हेड पर वायरल हुए पत्र को लेकर कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने साफ कहा कि कालेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक नहीं है। उन्होंने कॉलेज की ओर से स्पष्टीकरण पत्र में कहा गया है कि यह पत्र फर्जी है। जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही एक फर्जी पत्र दयालबाग शिक्षण संस्थान में भी जारी हुआ है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles