आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस स्थित शू मार्केट में स्थित शॉप में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस भीषण आग की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायरब्रिगेड को दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों मोके पर पहुंच गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
मामला सोमवार सुबह का है। थाना हरीपर्वत के संजय पैलेस स्थित शू मार्केट में त्न्नू एंटरप्राइजेज के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। आग का धुआं उठता देख राहगीरों ने सूचना फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस को दी आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दुर्घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि तन्नू इंटरप्राइजेज में कॉफी, मैगी और कई अन्य सारे सामानों का गोदाम था। ऐसा लगता है कि गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से लाखों का सामान जल गया है। मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।