Home आगरा चोरी करने पर टोका तो किशोर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

चोरी करने पर टोका तो किशोर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

by admin

Agra. गांव में अक्सर खेत और खलिहान को लेकर झगड़े होते हैं। कई बार यह झगड़े देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बाह के पास गुड़ा गांव का है। खेत में रखे भूसा को चोरी से भरकर ले जा रहे हैं कुछ युवकों को बालक ने टोका और मना किया तो उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। बमुश्किल बालक की जान बच सकी।

पूरा मामला बाह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। एक गुड़ा गांव है। जिला अस्पताल इलाज और मेडिकल के लिए पहुंचे बालक सर्वेश ने बताया कि रामबख्श नाम का व्यक्ति जो रिश्तेदारी में भी लगता है, वह चोरी से उनके भूसे को भरकर ले जा रहा था। सर्वेश ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो रामबख्श ने अपनी चोरी को छुपाने के उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का कोना उसके सिर में लगा जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामबख्श मौके से फरार हो गया। लहूलुहान अवस्था में जब वह घर पहुंचा तो माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे तुरंत इलाज के लिए पास के चिकित्सालय ले गए।

दर्ज कराया मुकदमा

बालक के पिता गंगाराम ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राम पक्ष के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया है। फिलहाल वह अपने बेटे के इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल आए हैं। इस घटना के बाद उन्हें भी अब अपनी जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस से सुरक्षा के साथ-साथ बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार भी लगाई है, क्योंकि बेटा भी 17 साल का ही है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: