Home » क्रिकेट के भगवान भी हुए कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया क्वारंटाइन

क्रिकेट के भगवान भी हुए कोरोना पॉजिटिव, घर में खुद को किया क्वारंटाइन

by admin
Lord of cricket also became Corona positive, quarantined himself at home

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मैं सोशल मीडिया के माध्यम से खुद की कोरोनावायरस टिक होने की जानकारी दी है। हालांकि सचिन तेंदुलकर के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मैं महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।’

देश में एक बार फिर से कोरोना की तेज लहर दौड़ने लगी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है तो वहीं बॉलीवुड जगत में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद अब क्रिकेट जगत में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है।

बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी T20 सीरीज में भाग लिया था और सीरीज का खिताब जिताया था। सचिन इस टीम के कप्तान भी थे। इसका फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

Related Articles